त्योहारी सीजन में रेलवे की व्यवस्था देखने खुद ट्रेन में सवार हुए अश्विनी वैष्णव, यात्रियों से की बात, सीटों की कमी को बताया गलत

वैष्णव के मुताबिक, त्यौहारी मौसम की शुरुआत से अब तक 36 लाख लोग रेलगाड़ियों से सफर कर चुके हैं और यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी है।

ट्रेन में यात्रियों से मिलते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की टिकटों के दाम बढ़ने, सीटों की संख्या कम होने, कम ट्रेने चलाने के आरोपों के बीच रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज नई दिल्ली पहुंचे और यात्रियों से बात की। खुद ट्रेन में सवार हुए और रेलवे की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीटों की खबर गलत है, रेलवे इस साल ज्यादा सीटें उपलब्ध करा रहा है।

रेलगाड़ियों के 6754 अतिरिक्त फेरे

रेल मंत्री ने गैर-एसी कोच का विकल्प चुनने वाले यात्रियों के लिए सीटों की कमी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस त्यौहारी मौसम में विशेष रेलगाड़ियों के फेरों की संख्या में लगभग तीन गुना वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहारी मौसम में यात्रियों की भारी संख्या को दखते हुए रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच रेलगाड़ियों के 6,754 अतिरिक्त फेरे संचालित किए जा रहे हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 2,614 थी। मंत्री ने बताया कि अब तक रेलगाड़ियों द्वारा 2,423 फेरे लगाए जा चुके हैं और आगामी दिनों में शेष फेरे लगाए जाएंगे।
End Of Feed