Sambhal Temple ASI: शिवमंदिर समेत 19 कूपों का ASI ने किया सर्वेक्षण, 5 तीर्थ स्थल भी सर्वे लिस्ट में शामिल; देखिए पूरी लिस्ट

Sambhal Temple ASI: संभल में मिले मंदिर का सर्वे करने के लिए ASI टीम शिव मंदिर पहुंची। सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए थे।

शिव मंदिर संभल में सर्वे करती हुई ASI की टीम

मुख्य बातें
  • संभल पहुंची ASI की टीम
  • शिव मंदिर का किया सर्वे
  • कुओं से लेकर मंदिर तक का सर्वे

Sambhal Temple ASI: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर की ASI टीम जांच करने के लिए पहुंची। एएसआई को सर्वे और कार्बन डेटिंग के लिए प्रशासन ने पत्र लिखा था, जिसके बाद शुक्रवार को एएसआई की एक टीम सर्वे के लिए पहुंची है और जांच में जुटी।

कहां-कहां हुआ सर्वे

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों को बताया,“एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण अपराह्न साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया।”

End Of Feed