भोजशाला विवाद: मंदिर है या मस्जिद? ASI ने सौंपी 2000 पन्नों की रिपोर्ट, जानिए इसमें क्या-क्या?

ASI Report on Bhojshala Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने भोजशाला सर्वेक्षण पर अपनी रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सौंप दी है। इस रिपोर्ट में खुदाई के दौरान हिंदू-देवी देवताओं की मूर्तियां मिलने का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि खिड़कियों, खंभों पर उकेरी गई छवियों में गणेश, ब्रह्मा अपनी पत्नियों के साथ, नृसिंह, भैरव, देवी-देवता, मानव और पशु आकृतियाँ शामिल हैं।

ASI ने सौंपी भोजशाला सर्वे रिपोर्ट

ASI Report on Bhojshala Survey: ऐतिहासिक धार भोजशाल विवाद मामले में आज अहम दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) आज अपनी सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में पेश कर दी है। हाईकोर्ट ने 11 मार्च को भोजशाला में 500 मीटर के दायरे में वैज्ञानिक सर्वे का आदेश दिया था। 22 मार्च से 27 मार्च तक यानी कुल 98 दिनों में ASI को सर्वेक्षण में क्या-क्या मिला? इसका ब्यौरा इस रिपोर्ट में है। माना जा रहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने करीब 2000 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, एएसआई ने खुदाई के दौरान की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई है। इसमें जीपीआर और जीपीएस तकनीक का भी सहारा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के दौरान एएसआई को खुदाई के दौरान भोजशाला में 37 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं। इसके अलावा पुरातत्व विभाग को 1700 से ज्यादा अवशेष प्राप्त हुए हैं। रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद 22 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होनी है।

ASI की सर्वे रिपोर्ट में क्या-क्या?

- चांदी, तांबे, एल्यूमीनियम और स्टील के कुल 31 सिक्के, जो इंडो-ससैनियन (10वीं-11वीं सदी), दिल्ली सल्तनत (13वीं-14वीं सदी), मालवा सुल्तान (15वीं-16वीं सदी), मुगल (16वीं-16वीं सदी) के काल के हैं।

End Of Feed