Asia Longest Cycle Race : कश्मीर से कन्याकुमारी तक एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस शुरू

Asia Longest Cycle Race : एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस शुरू हुई है। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से डिवीजनल कमिश्नर (कश्मीर) विजय कुमार ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलने वाली इस रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Asia Longest Cycle Race

एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस (प्रतीकात्मक तस्वीर-pixabay)

तस्वीर साभार : IANS

श्रीनगर: कश्मीर से कन्याकुमारी तक एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा आयोजित अल्ट्रा साइकिल रेस को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम से डिवीजनल कमिश्नर (कश्मीर) विजय कुमार ने अधिकारियों और प्रतिभागियों की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया।

अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में कहा कि इस साइकिल रेस को वल्र्ड अल्ट्रा साइक्लिंग एसोसिएशन, यूएसए द्वारा मान्यता प्राप्त है और एशियन अल्ट्रा साइक्लिंग चैंपियनशिप और वल्र्ड अल्ट्रा साइक्लिंग चैंपियनशिप के रूप में घोषित किया गया है।

प्रतिभागियों को क्रमश: 12 दिन, 10 दिन और 8 दिनों के कट-ऑफ समय के साथ सोलो, 2 की टीम, 4 की टीम में पैडल करना होगा। 3,651 किलोमीटर लंबी साइकिल रेस श्रीनगर से शुरू हुई और भारतीय प्रायद्वीप के दक्षिणी सिरे तमिलनाडु के कन्याकुमारी में समाप्त होगी।

साइकिल रेस 12 प्रमुख राज्यों, तीन प्रमुख महानगरों और 20 से अधिक प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए सुरक्षा और सहायता टीमों सहित सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। रेस खत्म करने के लिए राइडर्स को उनके संबंधित क्रू मेंबर्स और सपोर्ट व्हीकल्स की मदद मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited