असम: बांग्लादेश में अशांति के बीच सीमा पर BSF हुई हाई अलर्ट, बांग्लादेशी हिंदूओं ने लगाई भारत आने की गुहार

Bangladesh: बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच हजारों की तादाद में बांग्लादेशी हिंदू बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में बॉर्डर के नजदीक मौजूद हैं। इन लोगों ने बीएसएफ से अनुरोध किया कि उन्हें भारत में प्रवेश करने का मौका दिया जाए। इस बीच किसी भी अनहोनी से बचने के लिए BSF अलर्ट मोड में है।

बांग्लादेशी हिंदू आना चाहते है भारत

Bangladesh: बांग्लादेश में चल रहे संकट के जवाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) असम में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है। जिला आयुक्त मृदुल यादव ने कहा कि एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) सोमवार से बंद है और आयात-निर्यात ही नहीं, लोगों की आवाजाही भी बंद है। हम हाई अलर्ट पर हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि हिंसा की कोई घटना न हो। असम में चार जिले - कछार, करीमगंज, धुबरी और दक्षिण सलमारा, बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर स्थिति की निगरानी के लिए बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है। बीएसएफ, पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक पांच सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं।

अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समिति गठित

9 अगस्त को लिखे पत्र में भारत सरकार की अवर सचिव स्मिता विजू ने कहा कि उपर्युक्त विषय के लिए निम्नलिखित सदस्यों वाली एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। इस समिति में एडीजी, बीएसएफ, पूर्वी कमान अध्यक्ष, आईजी, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय दक्षिण बंगाल, आईजी, बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय त्रिपुरा, सदस्य (योजना एवं विकास), एलपीएआई और सचिव, एलपीएआई को शामिल किया जायेगा। कार्यालय ज्ञापन में आगे कहा गया है कि उपरोक्त समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संचार चैनल बनाए रखेगी ताकि भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

End Of Feed