असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा दावा, 'झारखंड कांग्रेस और झामुमो के कई विधायक हमारे संपर्क में...'

Jharkhand Congress & JMM MLA: एक सवाल के जवाब में असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, 'कांग्रेस और जेएमएम के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हमारे पास सबके लिए जगह कहां है? अगर हम उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने लगे तो हमारी पार्टी के लोग नाराज हो जाएंगे।'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

Jharkhand Congress & JMM MLA: असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस और झामुमो के कई विधायकों के भाजपा के संपर्क में होने की बात कही।सोमवार को रांची पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया। इसके साथ ही झामुमो-कांग्रेस के विधायकों के टूटने की तरफ भी इशारा कर दिया।

उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव जीतने वाली है। सभी सीटों पर पार्टी के नेताओं ने चुनाव की तैयारी कर ली है। ऐसे में अगर हम कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर लें तो हमारी पार्टी के नेता मुझे ही मारने लगेंगे।'

End Of Feed