शव का पोस्टमार्टम आखिर क्यों नहीं कराया गया- हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की मौत पर हिमंता बिस्वा सरमा ने उठाए सवाल

दुर्गा सोरेन को कभी झामुमो चीफ शिबू सोरेन का उत्तराधिकारी माना जाता था। दुर्गा सोरेन तब जेएमएम के महासचिव थे। 2009 में दुर्गा सोरेन की मौत हो गई थी।

झारखंड बीजेपी की मीटिंग के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा

मुख्य बातें
  • हेमंत सोरेन के भाई की मौत 2009 में हुई थी
  • हाल ही में हेमंत सोरेन की भाभी बीजेपी में हो गई है शामिल
  • सीता सोरेन भी पति की मौत पर उठा चुकी है सवाल

झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो नेता हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद से बीजेपी पर हमलावर हैं। जिसके बाद अब बीजेपी की ओर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने मोर्चा संभाल लिया है। हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की मौत पर सवाल उठा दिए हैं। दुर्गा सोरेन की मौत 14 साल पहले हुई थी।

सीता सोरेन से मिले हिमंता

हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सीता सोरेन को भाजपा ने इस बार दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गईं। हिमंता बिस्वा ने कहा कि चुनाव के दौरान सीता सोरेन जी से पहली बार छोटी मुलाकात हुई थी। आज जब वह उनसे मिलने पहुंचे तो उनके पति दुर्गा सोरेन जी के निधन और उसके बाद के घटनाक्रमों के बारे में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन अपने घर के बड़े बेटे थे। उनका निधन होने पर परिवार के लोग ही पोस्टमार्टम न करने के लिए दबाव डालते हैं तो इससे ज्यादा दुखद बात क्या हो सकती है?

End Of Feed