असम मंत्रिमंडल में फेरबदल, मुख्यमंत्री हिमंत ने अब अपने पास रखा ये विभाग
Assam Cabinet Reshuffle: असम में मंगलवार को मंत्रिमंडल फेरबदल देखने को मिला। मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार खुद संभाल लिया। बता दें कि केशव महंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की पहले जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालांकि, इस विभाग को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा
Assam Cabinet Reshuffle: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रभार खुद संभाल लिया। पहले इस विभाग की जिम्मेदारी केशव महंत संभाल रहे थे जिन्हें पूर्व मंत्री परिमल शुक्लावैद्य के विभाग सौंपे गये हैं।
बता दें कि परिमल शुक्लावैद्य के सांसद बनने के बाद असम मंत्रिमंडल में यह मामूली फेरबदल किया गया है। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद के सदस्य केशव महंत के पास 2021 से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग था।
कौन से विभाग संभाल रहे हैं केशव महंत
केशव महंत को परिवहन, आबकारी एवं मात्स्यिकी विभाग सौंपे गये हैं जिनका कामकाज पहले शुक्लावैद्य संभालते थे। ये विभाग केशव महंत के पास पहले से मौजूद विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त हैं।
यह भी पढ़ें: 'आरोपी बिभव कुमार के साथ क्यों घूम रहे हैं केजरीवाल' स्वाती मालीवाल मारपीट मामले में CM हिमंत ने केजरीवाल पर साधा निशाना
परिमल शुक्लावैद्य ने दिया इस्तीफा
परिमल शुक्लावैद्य ने सिलचर (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद राज्य के मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।
CM के पास कौन-कौन से विभाग हैं?
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा मुख्यमंत्री के पास गृह, कार्मिक, लोक निर्माण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, मूलनिवासी एवं आदिवासी आस्था एवं सांस्कृतिक विभाग (पुस्तकालय एवं संग्रहालय निदेशालय एवं पुरातत्व निदेशालय को छोड़कर) बने रहेंगे। उनके पास वे विभाग भी रहेंगे जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं।
यह भी पढ़ें: 'जब तक मैं जिदा हूं असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा', CM हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
जब सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री थे तब स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर हिमंत बिश्व शर्मा की अगुवाई में जांच सुविधाएं समेत स्वास्थ्य अवसंरचना को अद्यतन एवं विस्तृत करने, मरीजों के सामने आ रही परेशानियां दूर करने तथा लॉकडाउन के दौरान राज्य के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद करने एवं कोविड-19 संकट से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी
आज की ताजा खबर Live 11 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने सीरिया को ईरान से संबंधों पर दी चेतावनी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Modi 3.0: भारत की सियासत में लिखा गया नया अध्याय, जब नरेंद्र मोदी ने की जवाहरलाल नेहरू की बराबरी
'पर्वत से ऊंची, समुद्र से गहरी है भारत-रूस की दोस्ती', क्रेमलिन में पुतिन से मिलने के बाद बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited