Times Now Summit 2022: असम सीएम हिमंत बिस्वा बोले-'वामपंथी इतिहासकारों ने भारत के साथ बहुत भारी विश्वासघात किया'

Times now summit 2022: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा 'टाइम्स नाउ समिट 2022' में तमाम मुद्दों पर सवालों से रू-बरू हुए और अपनी बात को सामने रखा, उन्होंने राहुल गांधी से लेकर चुनाव सभी पर चर्चा की।

Himanta Biswa Sarma in Times now summit 2022: असम के सीएम हिमंत बिस्वा ने 'टाइम्स नाउ समिट 2022' में नार्थ ईस्ट, राहुल गांधी और दिल्ली एमसीडी इलेक्शन में श्रद्धा मर्डर का जिक्र आदि तमाम सवालों पर अपने विचार रखे, हिमंत बिस्वा ने बेवाकी से सारे सवालों का जवाब दिया और वामपंथी इतिहासकारों के खराब रोल पर भी सवाल उठाए।

हिमंत बिस्वा की राहुल गांधी को सलाह- 'आप दाढ़ी कटा लो झमेला ही खत्म'

समिट में हिमंत बिस्वा से पूछा गया कि आपको सद्दाम हुसैन कहां से याद आए? तो इसपर बिस्वा बोले दिमाग में नहीं था, लेकिन राहुल गांधी को देखकर याद आ गया। वहीं जब बिस्वा से ये पूछा गया कि राहुल की दाढ़ी लुक को लेकर कहा जा रहा है कि ऐसा कम्युनल टच देने के लिए किया है और हिमंत बिस्वा भी इसे लेकर उनपर निशाना साध रहे हैं इसपर हिमंत बिस्वा ने कहा कि आप दाढ़ी कटा लो झमेला ही खत्म राहुल की तरह नजर आओ ना।

मोदी जी के लिए मौत का सौदागर आदि भाषा का प्रयोग क्या प्यार की राजनीति थी?

End Of Feed