Assam Flood: चार नदियां खतरे के निशान से ऊपर, अब तक 12 की मौत, हजारों प्रभावित

Assam Flood Latest News:राज्य की कम से कम चार अहम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी जहां धुबरी और नेमातीघाट में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं दिसांग नदी शिवसागर जिले के नांगलामुराघाट और दिखोउ में खतरे के निशान को पार कर गई है।

असम में चार अहम नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं

Assam Flood Update: असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को और बिगड़ गई और 75 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि शिवसागर जिले में एक व्यक्ति की बाढ़ संबंधी घटना में मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ राज्य में बाढ़ संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगें की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में आठ जिलों में बाढ़ की स्थिति है और 75,209 लोग प्रभावित हैं।अधिकारियों ने बताया कि धेमाजी जिला में बाढ़ की सबसे खराब स्थिति है और इससे 46,754 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर शिवसागर जिला है, जहां 22,650 लोग प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 1,515 बाढ़ प्रभावित नौ राहत शिविरों में रह रहे हैं और 52 राहत वितरण केंद्र कार्यरत है। उन्होंने बताया कि शिवसागर जिले में चार स्थान पर तटबंध प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कामरूप, कोकराझार और नलबाड़ी जिलों से कटाव की सूचना है।

End Of Feed