CM हिमंता ने सील करवाया 'मियां म्यूजियम', PM आवास योजना के तहत खुले संग्रहालय के आतंकियों से जुड़े थे तार!
असम सरकार ने गोलपाड़ा जिले में मुसलमानों के एक संगठन के जरिए स्थापित निजी संग्रहालय को सील कर दिया है। इस संग्रहालय को बांग्लादेश मूल के प्रवासी मुसलमानों के जरिए बनाया गया था और इस पर कई आरोप लग रहे हैं।
Assam News: 'मियां म्यूजियम' (Miya Museum) को सील करने के बाद असम पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठनों (TERROR LINK) के साथ कथित संबंधों के आरोप में तीसरे व्यक्ति को हिरासत में लिया है। दरअसल असम को गलपाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 'मिया संग्रहालय' खोला गया था जिसके आतंकियों से तार जुड़े होने की खबर के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। रविवार को इसका उद्घाटन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हो रही है जांचअसम के विशेष पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि पूर्वी असम के नामरूप की रहने वाली तनु धादुमिया को नलबाड़ी जिले के घोगरापार में दर्ज एक मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। और आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है। इस मामले में आपराधिक साजिश के चलते भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की दो धाराओं को जोड़ा गया है।
सीएम ने कही ये बातधादुमिया, एक गैर-मुस्लिम है वह अस्थायी रूप से आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ा था, उन मेहमानों में शामिल था जो 23 अक्टूबर को विवादास्पद संग्रहालय के उद्घाटन में शामिल हुए थे। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने 25 अक्टूबर को संग्रहालय को सील कर दिया क्योंकि इसके निर्माण में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ था। उद्घाटन के बाद यह संग्रहालय 23 अक्तूबर को जनता के लिए खोला गया। इसका उद्देश्य राज्य में रहने वाले लोगों के एक छोटे वर्ग की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मियां संग्रहालय के प्रबंधन को यह साबित करना होगा कि 'नंगोल' का इस्तेमाल विशेष रूप से 'मियां' ही करते हैं, न कि असमिया लोग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
RG Kar Rape Murder: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, बंगाल CM ममता बनर्जी ने फैसले पर जताया 'असंतोष'
महिला डॉक्टर से दरिंदगी के दोषी संजय रॉय को मिली उम्रकैद की सजा, अदालत में खुद को बताता रहा बेगुनाह
छत्तीसगढ़ में निजी बस और ट्रक की टक्कर में टीचर और ड्राइवर की मौत, 12 छात्र घायल, 4 गंभीर
उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited