CM हिमंता ने सील करवाया 'मियां म्यूजियम', PM आवास योजना के तहत खुले संग्रहालय के आतंकियों से जुड़े थे तार!

असम सरकार ने गोलपाड़ा जिले में मुसलमानों के एक संगठन के जरिए स्थापित निजी संग्रहालय को सील कर दिया है। इस संग्रहालय को बांग्लादेश मूल के प्रवासी मुसलमानों के जरिए बनाया गया था और इस पर कई आरोप लग रहे हैं।

Assam News: 'मियां म्यूजियम' (Miya Museum) को सील करने के बाद असम पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठनों (TERROR LINK) के साथ कथित संबंधों के आरोप में तीसरे व्यक्ति को हिरासत में लिया है। दरअसल असम को गलपाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 'मिया संग्रहालय' खोला गया था जिसके आतंकियों से तार जुड़े होने की खबर के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। रविवार को इसका उद्घाटन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

हो रही है जांचअसम के विशेष पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि पूर्वी असम के नामरूप की रहने वाली तनु धादुमिया को नलबाड़ी जिले के घोगरापार में दर्ज एक मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। और आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है। इस मामले में आपराधिक साजिश के चलते भारतीय दंड संहिता की कुछ धाराओं के तहत कई संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की दो धाराओं को जोड़ा गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed