गुवाहाटी में मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, लोगों में मची अफरा तफरी; मौके पर पुलिस मौजूद

गुवाहाटी के एक मॉल को बम की धमकी दी गई। बम की धमकी के बाद मॉल को खाली कराया गया। वहीं, धमकी की खबर सुनकर मॉल के अंदर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।

सांकेतिक फोटो।

Bomb Threat: असम के गुवाहाटी शहर में स्थित एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली धमकी मिलने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि मॉल के अधिकारियों को सोमवार को एक अज्ञात संगठन से बम की धमकी मिली, जिसके बाद इसे खाली करा दिया गया।

सचिवालय के पास स्थित है मॉल

राज्य सचिवालय के नजदीक स्थित 'सिटी सेंटर मॉल' को शाम करीब चार बजे खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने शुरुआत में मॉल के अचानक बंद होने का कारण 'तकनीकी समस्या' बताया था।

बम से उड़ाने की धमकी

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मॉल के अधिकारियों को परिसर में बम होने के बारे में एक ई-मेल मिला था। उन्होंने कहा कि यह ई-मेल पूरे भारत में 75 स्थानों पर भेजा गया था। हमें पता चला कि 'एड्रेस बार' में कुल 75 प्राप्तकर्ता थे। इसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
End Of Feed