असम ऑनलाइन व्यापार घोटाले की CBI करेगी जांच, सरकार ने जारी की अधिसूचना

Asam News: असम में करोड़ों रुपये के कथित ऑनलाइन व्यापार घोटाले से जुड़े 41 मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है। अब तक इस मामले में 65 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है-

असम ऑनलाइन व्यापार घोटाले की CBI करेगी जांच (फाइल फोटो)

Asam News: केंद्र ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को असम में करोड़ों रुपये के कथित ऑनलाइन व्यापार घोटाले से जुड़े 41 मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। असम के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की।

बीएनएस के तहत अपराधों की जांच

इसमें कहा गया है, ‘‘दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र को बीएनएस और अन्य अधिनियमों की प्रासंगिक धाराओं के तहत अपराधों की जांच के लिए पूरे असम राज्य में विस्तारित किया गया है, जैसा कि प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है। यह सहमति 41 मामलों में भी दी गई है, जो असम के विभिन्न पुलिस थानों में धोखाधड़ी वाले लेनदेन और बड़ी रकम के व्यापार से संबंधित अनियमित जमा के संबंध में दर्ज हैं।’’

End Of Feed