असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कछार में 160 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त; 6 गिरफ्तार

Assam: कछार के एसपी नुमाल महतो ने बताया कि एक यात्री वाहन में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और सिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी वाहनों की जांच की जो मिजोरम से असम की ओर आ रहे थे।

कछार में 160 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त।

मुख्य बातें
  1. असम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  2. कछार में 160 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त
  3. असम पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

Assam: असम पुलिस ने मंगलवार रात कछार जिले से 160 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जब्त की और साथ ही मादक पदार्थ रखने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस (Police) ने कल रात सिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिजोरम से असम आ रहे एक वाहन से याबा टैबलेट बरामद किया।

संबंधित खबरें

कछार में 160 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त

संबंधित खबरें

कछार (Cachar) के एसपी नुमाल महतो ने बताया कि एक यात्री वाहन में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ लाए जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और सिलचर-आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी वाहनों की जांच की जो मिजोरम से असम की ओर आ रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed