Video: इस वजह से हो रही है Himanta Biswa Sarma की Assam Police की तारीफ
10 मई को असम पुलिस ने अचानक अपने ट्विटर हैंडल पर एक खाली आसमान की तस्वीर पोस्ट की। इस आसमान की तस्वीर पर एक तीर का निशान बना है। यह तीर तस्वीर के लेफ्ट कोने की ओर इशारा कर रहा था, जहां लिखा था ALT यानी Alternative text। लोग सोच में पड़ गए कि चोर, गुंडे और अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस आसमानी तस्वीर दिखाकर क्या कहने की कोशिश कर रही है।
असम पुलिस का ट्वीट
Himanta Biswa Sarma की Assam Police की एक ट्वीट के लिए जमकर तारीफ हो रही है। 10 मई को असम पुलिस ने अचानक अपने ट्विटर हैंडल पर एक खाली आसमान की तस्वीर पोस्ट की। इस आसमान की तस्वीर पर एक तीर का निशान बना है।
यह तीर तस्वीर के लेफ्ट कोने की ओर इशारा कर रहा था, जहां लिखा था ALT यानी Alternative text। लोग सोच में पड़ गए कि चोर, गुंडे और अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस आसमानी तस्वीर दिखाकर क्या कहने की कोशिश कर रही है। वह भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ऐसा ट्वीट क्यों किया गया लोगों को कुछ समझ नहीं आया।
इसके बाद जब लोगों ने वहां क्लिक किया तो सारा माजरा समझ में आया गया। दरअसल यह असम पुलिस का जागरूक करने का तरीका था। साइबर क्राइम से लड़ने के लिए पुलिस ने यह पोस्ट किया था। पुलिस का संदेश था कि बिना सोचे समझे कहीं भी क्लिक नहीं करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited