असम में TMC को बड़ा झटका, पार्टी प्रेसीडेंट रिपुन बोरा ने दिया इस्तीफा

Assam TMC President Resigns: असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, टीएमसी खुद को पश्चिम बंगाल की एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में देखती है।

Assam TMC President Ripun Bora Resigns

असम टीएमसी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दिया इस्तीफा।

Assam TMC President Resigns: तृणमूल कांग्रेस को असम में बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नाम लिखा है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें ममता बनर्जी और खुद अभिषेक बनर्जी से मिलने का मौका नहीं दिया गया।

रिपुन बोरा ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि असम में टीएमसी की बहुत संभावनाएं हैं। हालांकि, कई बार-बार सामने आने वाले मुद्दों ने हमारी प्रगति में बाधा डाली है, जिसमें टीएमसी को पश्चिम बंगाल की एक क्षेत्रीय पार्टी के रूप में देखना भी शामिल है। इस धारणा का मुकाबला करने के लिए हमने कई सुझाव दिए हैं। जैसे कि राष्ट्रीय स्तर पर एक असमिया नेता की आवश्यकता, टॉलीगंज में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के निवास को एक विरासत स्थल घोषित करना और कूच बिहार में मधुपुर सत्र को एक सांस्कृतिक केंद्र में बदलना, लेकिन इन पर कोई काम नहीं किया गया।

'मैं असफल रहा...'

इन चिंताओं को दूर करने के लिए पिछले डेढ़ साल से आपसे और हमारी मुख्यमंत्री ममता दीदी से मिलने का समय लेने के मेरे लगातार प्रयासों के बावजूद, मैं असफल रहा हूं। उन्होंने कहा कि वह दो साल से अधिक समय तक टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और इस दौरान उन्होंने राज्य भर के लोगों के साथ व्यापक स्तर पर संवाद स्थापित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited