बंगाल में पालघर पार्ट-2, गंगा सागर जा रहे साधुओं पर हमला, जटा पकड़ कर खींचा, ठाकुर बोले- मूक दर्शक बनी है ममता सरकार

Attack on Sadhus in Purulia: शुक्रवार को सामने आए एक वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ लोगों को उनके कपड़े और जटा पकड़कर खींचते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि साधुओं ने लोगों से गंगासागर जाने के लिए रास्ता पूछा जिसके बाद उन पर यह हमला हुआ।

Attack on Sadhus in Purulia: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कथित रूप से साधुओं की पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा गई है। इस हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था लड़खड़ा गई है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर राज्य सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। हालांकि, साधुओं पर हमला मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल में हिंदू होना अपराध है।

साधुओं ने गंगासागर जाने का रास्ता पूछा था

शुक्रवार को सामने आए एक वीडियो में भीड़ में शामिल कुछ लोगों को उनके कपड़े और जटा पकड़कर खींचते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि साधुओं ने लोगों से गंगासागर जाने के लिए रास्ता पूछा जिसके बाद उन पर यह हमला हुआ।

ठाकुर ने पूछा-मौन क्यों है ममता सरकार

ठाकुर ने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति कहां लेकर जा रही है? आखिरकार ये वातावरण क्यों बनाया जा रहा है? भाजपा नेता ने कहा कि राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के समय बंगाल में कर्फ्यू जैसा माहौल बनाया जा रहा है ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न न मना सकें।

End Of Feed