विधानसभा उपचुनाव: BJP ने किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, घोसी से दारा सिंह चौहान को मिला टिकट
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इनमें से घोसी सीट बेदह अहम है।
BJP list
Assembly Bypoll: भारतीय जनता पार्टी ने केरल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने हाल ही में सपा से वापस पार्टी में आए दारा सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने केरल के पुथुपपल्ली से लिजिनलाल, उत्तर प्रदेश के घोसी से दारा सिंह चौहान और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से पार्वती दास के नामों पर स्वीकृति दी है।
घोसी विधानसभा सीट
बता दें कि चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को मतदान होगा। इनमें से एक सीट उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट है। घोसी विधानसभा सीट पर भी 5 सितंबर को उपचुनाव होना है। यह सीट मौजूदा विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी, जिन्होंने 2022 यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के टिकट पर सीट हासिल की थी। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं जिससे अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बीजेपी में रहे पूर्व राज्यसभा सदस्य दारा सिंह का दिल सपा में भी नहीं लगा और दो सप्ताह पहले वह भारतीय जनता पार्टी में फिर से शामिल हो गए। मतदाताओं के बीच खासा प्रभाव रखने वाले चौहान ने पहले 2017 में सीट जीती थी। 2022 के चुनावों से पहले उनके सपा में जाने के बाद यह सीट अखिलेश यादव की पार्टी के खाते में चली गई। आगामी उपचुनाव में इस बात की पूरी संभावना है कि भाजपा एक बार फिर चौहान को इस सीट के लिए नामांकित कर सकती है, क्योंकि उनकी जीत की संभावना अधिक है। इस बीच सपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
घोसी सीट पर जातीय समीकरण
मऊ जिले की घोसी सीट अल्पसंख्यक, पिछड़े और आदिवासी मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या के कारण दिलचस्प है। इस मुकाबले के एकतरफा होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हाल के वर्षों में जीत का अंतर बड़ा नहीं रहा है। यह सीट 2002 से 2012 तक लगातार तीन बार बीजेपी के कब्जे में रही। हालांकि, 2012 में सपा ने जीत हासिल की, लेकिन 2017 में भाजपा को वापस मिल गई। 2022 में फिर सपा ने जीत हासिल कर ली। इस निर्वाचन क्षेत्र में 85,000 मुस्लिम मतदाता, 70,000 दलित, 56,000 यादव, 52,000 राजभर और 46,000 चौहान मतदाता हैं।
दलित, राजभर और चौहान मतदाताओं के साथ भाजपा का जुड़ाव होने के कारण दारा सिंह चौहान को फायदा होगा। इसके अलावा राजभर नेता ओम प्रकाश राजभर की एसबीएसपी पार्टी ने भी भाजपा के साथ गठबंधन किया है, जिससे राजभर मतदाता भाजपा के समर्थन में आ गए हैं। संभावना है कि अखिलेश यादव की सपा को मुस्लिम और यादव मतदाताओं से समर्थन मिलेगा, जो परंपरागत रूप से पार्टी का गढ़ रहा है। इसके अलावा दलितों के लिए अखिलेश यादव का लगातार मुखर समर्थन भी थोड़े बहुत दलित मतदाताओं को आकर्षित कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited