UP समेत 3 सूबों में By-Polls: BJP ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे आदमपुर से बनाया कैंडिडेट, जानें- और किसे मिला मौका?
तीनों विधान सभा क्षेत्रों सहित छह राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। मतगणना 6 नवंबर को होगी।

कुलदीप बिश्नोई कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेपी की ओर से उनके पुत्र को आदमपुर सीट पर उतारने के बाद इस सीट की चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। (फोटोः @bishnoikuldeep/IANS)
उत्त प्रदेश समेत तीन सूबों में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने अपने दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है। वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने क्रमश: के. राजगोपाल रेड्डी और अमन गिरि को मैदान में उतारने की घोषणा की।
कुलदीप बिश्नोई और के. राजगोपाल रेड्डी पहले क्रमश: आदमपुर और मुनुगोड़े से कांग्रेस विधायक थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के लिए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि अमन गिरि गोला गोकर्णनाथ से भाजपा के विधायक रह चुके अरविंद गिरि के बेटे हैं। अरविंद गिरि का पिछले महीने निधन हो गया था, जिसके चलते गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया। कुलदीप बिश्नोई कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेपी की ओर से उनके पुत्र को आदमपुर सीट पर उतारने के बाद इस सीट की चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।
दरअसल, आदमपुर विस सीट हरियाणा के दो दिग्गज राजनीतिक परिवारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है। एक तरफ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का परिवार है जो लगातार इस सीट से जीतता रहा है। भजन लाल की विरासत को उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई ने आगे बढ़ाया और अब उनके परिवार की तीसरी पीढ़ी भव्य बिश्नोई पर इस विरासत को आगे बढ़ाने का दारोमदार है।
वहीं, दूसरी तरफ भजन लाल के कट्टर विरोधी, कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा है जो इस सीट पर कांग्रेस को जीताकर राज्य में अपनी लोकप्रियता साबित करना चाहते हैं। इन तीनों विधान सभा क्षेत्रों सहित छह राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। मतगणना 6 नवंबर को होगी।
गोला गोकर्णनाथ में विनय तिवारी होंगे SP उम्मीदवार
उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में विनय तिवारी को शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह सीट पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद गिरी के निधन के चलते खाली हो गई थी। सपा ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी द्वारा विनय तिवारी को जनपद लखीमपुर-खीरी की 139-गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।” (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

'भारत को निर्णायक बदला लेने से कोई नहीं रोक सकता'; हिमंत बिस्वा सरमा ने बिलावल को फटकारा

तमिलनाडु और नागपुर की विस्फोटक फैक्ट्रियों में जबरदस्त धमाके, 3 महिलाओं की मौत; नोएडा में बॉयलर फटने से 20 घायल

पहलगाम आतंकी हमले का असर; वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से भारत लौटे हिंदुस्तानी

'भारत कभी भी पड़ोसियों को नहीं पहुंचाता नुकसान, पर कोई बुराई पर उतर आए तो...'; पहलगाम हमले पर बोले मोहन भागवत

PAK से तनातनी के बीच बंकरों की हो रही सफाई, ग्रामीण बोले- आतंकियों के आकाओं के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited