UP समेत 3 सूबों में By-Polls: BJP ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे आदमपुर से बनाया कैंडिडेट, जानें- और किसे मिला मौका?

तीनों विधान सभा क्षेत्रों सहित छह राज्यों की कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है। नामांकन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। मतगणना 6 नवंबर को होगी।

कुलदीप बिश्नोई कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेपी की ओर से उनके पुत्र को आदमपुर सीट पर उतारने के बाद इस सीट की चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है। (फोटोः @bishnoikuldeep/IANS)

उत्त प्रदेश समेत तीन सूबों में उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (आठ अक्टूबर, 2022) को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने अपने दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाया है। वहीं, तेलंगाना की मुनुगोड़े सीट और उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी ने क्रमश: के. राजगोपाल रेड्डी और अमन गिरि को मैदान में उतारने की घोषणा की।
संबंधित खबरें
कुलदीप बिश्नोई और के. राजगोपाल रेड्डी पहले क्रमश: आदमपुर और मुनुगोड़े से कांग्रेस विधायक थे। उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के लिए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जबकि अमन गिरि गोला गोकर्णनाथ से भाजपा के विधायक रह चुके अरविंद गिरि के बेटे हैं। अरविंद गिरि का पिछले महीने निधन हो गया था, जिसके चलते गोला गोकर्णनाथ में उपचुनाव कराना जरूरी हो गया। कुलदीप बिश्नोई कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेपी की ओर से उनके पुत्र को आदमपुर सीट पर उतारने के बाद इस सीट की चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed