अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM-राष्ट्रपति समेत NDA के नेताओं ने 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
Atal Bihari Vajpayee Death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई बड़े नेता 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Atal Bihari Vajpayee Death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता देश के 10वें प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी ने 1998 से 2004 के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकारों का नेतृत्व किया और भारत के प्रधान मंत्री बनने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पहले सदस्य थे। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी मौजूद है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर उल्लेखनीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल जी करोड़ों दिलों पर राज करते थे। कई पीढ़ियों ने उनसे प्रेरणा ली। यहां पर बहुत सारे नेता पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सहयोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। हम उनके साथ काम कर रहे हैं। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी को जिताएंगे। जब 2024 में तीसरी बार मौका मिलेगा तो हम पूरे देश में विकास की लहर लाएंगे।
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनीलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और HAM के जीतन राम मांझी समेत एनडीए नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और वे जानते हैं कि 2024 में भी देश की जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी और सत्ता में उनकी वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है इसलिए हताश विपक्ष कुछ भी बोल रहा है लेकिन देश की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा करती है और 2024 में एनडीए हैट्रिक बनाएगी।
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शिंह शेखावत ने कहा कि अटल जी राष्ट्रीय राजनीति के शिखर पुरुष रहे हैं। भाजपा को जो राष्ट्रीय सेवा का असवर मिला है उसमें अटल जी का न भुलाने वाला योगदान है।
इस मौके पर आयोजिति कार्यक्रम में बीजेपी की तरफ से न्योता मिलने के बाद एनडीए के तमाम बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं। एनडीए के घटक दल के नेता जीतन राम मांझी, सुदेश महतो, थंबी दुरई, शिवसेना से राहुल शेवाले, प्रफुल्ल पटेल, अगाथा संगमा, अनुप्रिया पटेल भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। इनके अलावा भी कुछ और एनडीए के नेता कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है। बिहार से सीएम नीतीश कुमार के भी पहुंचने की उम्मीद है।
वाजपेयी को 2015 में देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' प्रदान किया गया था। वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और उन्होंने 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited