अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM-राष्ट्रपति समेत NDA के नेताओं ने 'सदैव अटल' पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के कई बड़े नेता 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Atal Bihari Vajpayee Death anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता देश के 10वें प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। वाजपेयी ने 1998 से 2004 के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकारों का नेतृत्व किया और भारत के प्रधान मंत्री बनने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पहले सदस्य थे। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य और दामाद रंजन भट्टाचार्य भी मौजूद है। वर्ष 2018 में आज ही के दिन दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

पीएम मोदी एक्स पर लिखा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर उल्लेखनीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अटल जी करोड़ों दिलों पर राज करते थे। कई पीढ़ियों ने उनसे प्रेरणा ली। यहां पर बहुत सारे नेता पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सहयोगियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। हम उनके साथ काम कर रहे हैं। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पीएम मोदी को जिताएंगे। जब 2024 में तीसरी बार मौका मिलेगा तो हम पूरे देश में विकास की लहर लाएंगे।

End Of Feed