Atiq Ahmad Family: अतीक अहमद के परिवार का पूरा चिट्ठा, पत्नी पर भी लटकी तलवार, तीन बेटे सलाखों के पीछे
Atiq Ahmad Family Members, Atiq Ahmad Sons, Wife Name: कुछ ही घंटे पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने गोली मारकर सरेंडर कर दिया है। वहीं अब पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता की तालाश में है। आपको शायद ही पता होगा कि अतीक के परिवार पर कुल 160 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Atiq Ahmad Family Members: अतीक के परिवार का पूरा चिट्ठा
बता दें अपने आप को बाहुबली कहने वाले अतीक ने 1979 में अपराध की काली दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह एक के बाद एक कत्ल करता गया और उत्तर प्रदेश पर राज करता रहा। उसके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले (Atiq Ahmad Sons Name) दर्ज थे। इतना ही नहीं उसके परिवार पर करीब 160 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें उसकी पत्नी, बच्चे, भाई, बहन, बहनोई सब शामिल हैं।
24 फरवरी प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में अतीक के परिवार ने राजू पाल केस के मुख्य गवाह उमेश पाल पर बम और गोलियां (
पत्नी फरार बच्चे जेल में
अतीक की पत्नी साइस्ता और भाई अशरफ पर उमेश की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। फिलहाल साइस्ता फरार चल रही है। पुलिस लगातार उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पति और देवर की हत्या के बाद जल्द ही वह भी गिरफ्त में आने वाली है। अतीक के परिवार में पत्नी साइस्ता परवीन के अलावा पांच बेटे मोहम्मद असद, मोहम्मद अहजम, उमर, मोहम्द अली और मोहम्मद आबान। पूरा परिवार अपराध की काले कीचड़ में लिप्त है। बीते दिन उसके बेटे असद को पुलिस नेन मुठभेड़ में मार गिराया था, वहीं अतीक का छोटा बेटा अली, अहमद रंगदारी के आरोप में नैनी जेल में बंद हैं। उमर अपहरण और मारपीट के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे है।
पिता चलाते थे तांगा
बता दें अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद तांगा चलाकर परिवार का गुजारा किया करते थे। अतीक ने पैसे के खातिर अपराध की दुनिया में कदम रखा था और देखते-देखते जुर्म का बादशाह बन गया और पूरे उत्तर प्रदेश में राज करने लगा। अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए उसने राजनीति की तरफ रुख किया और सियासत को अपने कब्जे में लिया। विधायक बनते ही उसकी गुंडागर्दी चरम पर आ गई और वह खुद को सबसे बड़ा डॉन समझने लगा। लेकिन समय का पासा ऐसा पलटा कि, उसके साथ उसके पूरे खानदार का अंत हो गया।
बेटे का जनाजा भी नहीं हुआ नसीब
अतीक अहमद और शाइस्ता को बेटे का आखिरी बार मुंह देखना भी नसीब नहीं हुआ। बेटे के सुपुर्द ए खाक होने के बाद उसे भी मिट्टी में मिला दिया गया। असद की कब्र उसके दादा और दादी के कब्र के ठीक बगल में बनाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited