Atiq Ahmad Murder: 'आतंक का हुआ अंत', अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Atiq Ahmad Murder: प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लागों ने की गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने 35 राउंड फायर किए। अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद ट्विटर पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और लिख रहे हैं- आतंक का अंत।

Atiq Ahmad Murder

Atiq Ahmad Murder

Atiq Ahmad Murder: प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। कॉल्विन हॉस्पिटल के पास अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था। प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लागों ने की गोली मारकर हत्‍या कर दी। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने 35 राउंड फायर किए। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद ट्विटर पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और लिख रहे हैं- आतंक का अंत।

स्वतंत्र देव सिंह बोले- पाप पुण्य का हिसाब इसी जन्म में

इसे लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी नेता ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है।

अखिलेश ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा- उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।

मथुरा की मांट विधानसभा से विधायक राजेश चौधरी ने ट्वीट किया- हत्यारे की हत्या बुरे काम का बुरा नतीजा। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया हेड डॉ. ऋचा राजपूत ने अखिलेश यादव के बयान पर लिखा- दिन ढलते ही इटावा-एटा-मैनपुरी में लोग घरों के अंदर हो जाते थे। बाज़ारों में चैन स्नैचिंग आम बात थी, अपहरण तो एक उद्योग बन गया था। और माफिया थाना चलाते थे। वातावरण जनमानस से पूँछो, जनमानस ने 2014-2017-2019-2022 में जवाब दे दिया है।

भाजपा यूपी की प्रवक्ता अनिला सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- Those who live by gun,die by gun (जो बंदूक के साथ जीते हैं, वो बंदूक से मरते हैं।)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद डीजीपी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को तलब किया। स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार सीएम आवास पहुंच चुके हैं।

औवेसी की आई प्रतिक्रिया

अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited