इस बहादुर महिला को डरा नहीं सका अतीक का खौफ, बाहुबली से लड़ती रहीं सूरजकली, घुटने नहीं टेके
Story of Surajkali of Prayagraj : सूरजकली ने आगे बताया कि जमीन की यह लड़ाई 1989 से लड़ रही हैं लेकिन बाद की सरकारों बसपा एवं सपा में उनकी न तो सुनी गई और न ही उन्हें न्याय मिला। अतीक के हाथों अपनी जमीन गंवा चुकीं सूरजकली को शक है कि उनके पति को गायब कराने में अतीक का ही हाथ है। सूरजकली कहती हैं कि उन्हें अपने पति नहीं देखा।
अतीक से कानूनी लड़ाई लड़ती रहीं सूरजकली।
सूरजकली से सादे कागज पर अंगूठा लगवाया
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सूरजकली बताती हैं कि उनकी जमीन पर अतीक की नजर पड़ गई थी। उन्होंने बताया, 'एक बार अतीक ने मुझे बुलाया और कहा कि मेरे आदमी तुम्हें बुलाते हैं फिर भी तुम नहीं आती हो। जिस तरह से मुर्गे-मुर्गियों को जब्बे किया जाता है उसी तरह तुम्हें भी जब्बे कर देंगे। फिर उसने सादे कागज पर मेरे अंगूठे का निशान ले लिया। मैं डर गई। मेरे छह बच्चे हैं, बच्चों को नुकसान न पहुंचे, यह सोचकर मैंने सादे कागज पर अंगूठा लगा दिया।'
बाद की सरकारों में न्याय नहीं मिला
सूरजकली ने आगे बताया कि जमीन की यह लड़ाई 1989 से लड़ रही हैं लेकिन बाद की सरकारों बसपा एवं सपा में उनकी न तो सुनी गई और न ही उन्हें न्याय मिला। अतीक के हाथों अपनी जमीन गंवा चुकीं सूरजकली को शक है कि उनके पति को गायब कराने में अतीक का ही हाथ है। सूरजकली कहती हैं कि उन्हें अपने पति नहीं देखा। जाहिर है कि अतीक ने ही उनके पति को गायब कराया।
सूरजकली ने घुटने नहीं टेके
सूरजकली बताती हैं कि पति के गायब होने के बाद वह धूमनगंज थाने पहुंची तो पुलिस ने उनकी मदद नहीं की। अतीक धीरे-धीरे ताकतवर होता गया। पहले विधायक और बाद में सांसद बनने के बाद उसे सत्ता का भी संरक्षण मिलने लगा। प्रयागराज में अतीक का खौफ पसरता चला गया। सताए हुए लोगों में इतना साहस नहीं था कि वे उसके खिलाफ आवाज उठाएं। अतीक के सामने पुलिस और प्रशासन बौने साबित हो गए। अपने खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू करने पर अतीक ने उन्हें भी बहुत धमकाया लेकिन सूरजकली ने हार नहीं मानी उन्होंने अपनी जंग जारी रखी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited