इस बहादुर महिला को डरा नहीं सका अतीक का खौफ, बाहुबली से लड़ती रहीं सूरजकली, घुटने नहीं टेके

Story of Surajkali of Prayagraj : सूरजकली ने आगे बताया कि जमीन की यह लड़ाई 1989 से लड़ रही हैं लेकिन बाद की सरकारों बसपा एवं सपा में उनकी न तो सुनी गई और न ही उन्हें न्याय मिला। अतीक के हाथों अपनी जमीन गंवा चुकीं सूरजकली को शक है कि उनके पति को गायब कराने में अतीक का ही हाथ है। सूरजकली कहती हैं कि उन्हें अपने पति नहीं देखा।

अतीक से कानूनी लड़ाई लड़ती रहीं सूरजकली।

Atiq Ahmad Murder Case : अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसके अत्याचार एवं जुल्म के निशान लंबे समय तक प्रयागराज की धरती पर मिलेंगे। उसके सताए हुए लोग एक-एक कर सामने आए हैं और उसकी अपराध की कुंडली सामने रखी है। इन्हीं में से एक हैं धूमनगंज की सूरजकली जिन्होंने इस बाहूबली के आगे कभी घुटने नहीं टेके। वह उससे लड़ती रहीं। आरोप है कि झलवा में सूरजकली की 12 बीघा जमीन हड़पने के लिए अतीक ने उनके पति को गायब करा दिया। सूरजकली अब सामने आई हैं और उन्होंने बताया कि कैसे अतीक ने सत्ता एवं ताकत के जोर पर उनकी जमीन हड़प ली। सूरजकली का आरोप है कि अतीक ने उन पर हमले कराए। एक हमले में उनकी पीठ पर कई गोलियां लगीं।

संबंधित खबरें

सूरजकली से सादे कागज पर अंगूठा लगवाया

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सूरजकली बताती हैं कि उनकी जमीन पर अतीक की नजर पड़ गई थी। उन्होंने बताया, 'एक बार अतीक ने मुझे बुलाया और कहा कि मेरे आदमी तुम्हें बुलाते हैं फिर भी तुम नहीं आती हो। जिस तरह से मुर्गे-मुर्गियों को जब्बे किया जाता है उसी तरह तुम्हें भी जब्बे कर देंगे। फिर उसने सादे कागज पर मेरे अंगूठे का निशान ले लिया। मैं डर गई। मेरे छह बच्चे हैं, बच्चों को नुकसान न पहुंचे, यह सोचकर मैंने सादे कागज पर अंगूठा लगा दिया।'

संबंधित खबरें
End Of Feed