Atiq Ahmed ने पुलिस हिरासत में खुद पर हमले की रची थी साजिश, ये था इरादा?-Video
Atiq Ahmed murder: माफिया अतीक अहमद की हत्या मामले में जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने हिरासत में अपने ऊपर हमले की योजना बनाई थी।
Atiq Ashraf Shootout Mystery: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या मामले को लेकर बड़े खुलासे का दावा किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की साजिश रची थी वह पुलिस कस्टडी में खुद पर हमले का ड्रामा रच कर सुरक्षा बढ़वाना चाहता था।
बताया यह भी जा रहा है कि अतीक ने अपने ऊपर नकली हमला कराने की जिम्मेदारी अपने खास विश्वस्त गुड्डू मुस्लिम को सौंपी थी, गौर हो कि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है और फरार है।
अपनी सुरक्षा को पुख्ता करवाने की साजिश
कहा जा रहा है कि इसके लिए अतीक ने अपने नजदीक फायरिंग व बमबाजी करा कर अपनी सुरक्षा को पुख्ता करवाने की साजिश रची थी उसे लगता था कि हमले का ड्रामा होने के बाद ना तो कोई दूसरा उसकी हत्या कर पाएगा और ना ही पुलिस एनकाउंटर करेगी मगर ऐसा हो ना सका।
अतीक इस तरह का ड्रामा साल 2002 में भी रच चुका है
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस को जांच में जानकारी यह भी मिली है कि अतीक और अशरफ पर हमला करने के लिए पूर्वांचल के कुछ बदमाश प्रयागराज आ भी गए थे वहीं जांच एजेंसियां अब ये पता लगाने में जुटी है कि कहीं तीनों शूटर लवलेश, अरुण और सनी को अतीक अहमद के गैंग ने तो नहीं बुलाया था? अतीक अहमद इस तरह का ड्रामा साल 2002 में भी रच चुका है, साल 2002 में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में अतीक पर बम से हमला किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited