Atiq Ahmed Gang पर सबसे बड़ा खुलासा, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी गुर्गों के कोड नेम थे तय

Umesh Pal Murder Case: गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में शामिल लोगों को आईफोन भी मुहैया कराया था। जेल में अतीक के पास खुद तीन आईफोन थे। फेसटाइम एप्लिकेशन पर बातचीत करते समय सभी अभियुक्तों ने असाइन किए गए कोड को अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल किया था।

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड में शामिल सभी लोगों के कोड नेम तय किए गए थे। जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने ही सभी को कोड नेम दिए थे। देखिए 'नवभारत' पर डायरी का Exclusive पन्ना...

दिया था सभी को आईफोन

गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में शामिल लोगों को आईफोन भी मुहैया कराया था। जेल में अतीक के पास खुद तीन आईफोन थे। फेसटाइम एप्लिकेशन पर बातचीत करते समय सभी अभियुक्तों ने असाइन किए गए कोड को अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल किया था।

End Of Feed