Atiq Ahmed Gang पर सबसे बड़ा खुलासा, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी गुर्गों के कोड नेम थे तय
Umesh Pal Murder Case: गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में शामिल लोगों को आईफोन भी मुहैया कराया था। जेल में अतीक के पास खुद तीन आईफोन थे। फेसटाइम एप्लिकेशन पर बातचीत करते समय सभी अभियुक्तों ने असाइन किए गए कोड को अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल किया था।
दिया था सभी को आईफोन
गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में शामिल लोगों को आईफोन भी मुहैया कराया था। जेल में अतीक के पास खुद तीन आईफोन थे। फेसटाइम एप्लिकेशन पर बातचीत करते समय सभी अभियुक्तों ने असाइन किए गए कोड को अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल किया था।
कोड नेम
- BADE-006 - ये फेस टाइम ID और कोड नेम अतीक अहमद का था।
- CHOTE-007 - ये कोड नेम अशरफ का था।
- Ansh_yadav00 - ये कोड नेम अतीक के बेटे असद का था।
- XYZZ1122 - ये कोड नेम उमेश पाल की रेकी करने वाले आरोपी नियाज़ का था।
- Bihar Tower - ये कोड नेम शूटर अरमान का था।
- Advo010 - ये कोड नेम अतीक के वकील खान सौलत हनीफ का था।
- Patle- 009 ये कोड नेम अतीक के जेल में बंद बेटे अली का था, यानी ये साफ है कि उमेश पाल हत्याकांड के दौरान अली भी बाकी आरोपियों के साथ संपर्क में था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited