Atiq Ahmed का LeT से था लिंक! बोले केंद्रीय मंत्री- जो 50-60 को मार दे, उसकी कोई न कोई तो हत्या कर ही देगा, गैंगवॉर में मारा गया

Atique Ahmed Death News in Hindi: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यह भी कहा कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मारे जाने के बाद इतना रोना-धोना हो रहा है! देखिए, योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में ले रखा है, उसी कड़ी में कई लोग पकड़े गए हैं।

Atique Ahmed Death News in Hindi: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि माफिया-गैंगस्टर से नेता बने दुर्दांत अपराधी अतीक का पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से लिंक था। यह बात उसने खुद कुबूल की थी। जो शख्स 50 से 60 लोगों को मार दे, उसे कोई न कोई तो जान से मार ही देगा। वही हुआ...वह गैंगवॉर में मारा गया।

संबंधित खबरें

सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को वह इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई से बोले- अतीक ने कबूल किया था कि उसके लश्कर-ए-तैयबा के साथ कनेक्शन हैं। वह गैंगवॉर में मारा गया। अगर आप 50-60 लोगों को मार दें तब तो पक्का है कि कोई न कोई आपका मर्डर कर ही देगा। वह एक अपराधी था और गैंगवार में मारा गया।

संबंधित खबरें

"अतीक जी" कहने को लेकर तेजस्वी पर बरसे सिंह!सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम को भी इस दौरान घेरा और कहा- तेजस्वी ने अतीक नहीं कहा। उन्होंने "अतीक जी" कहा। वह एक दुर्दांत अपराधी था, जिस पर 100 से अधिक मुकदमे थे और ये केस हत्या, किडनैपिंग और फिरौती आदि से जुड़े थे। जो भी गवाह होता था, उसे ये मार देते थे या उसके परिजन को किडनैप कर लेते थे ताकि वे गवाही न दे सकें।

संबंधित खबरें
End Of Feed