Atiq Murder: माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता करती थी Face Time ID से बात! चौथे बेटे अहजम पर कसेगा शिकंजा

Atiq Ahmed wife Shaista parveen: अतीक अहमद के चौथे बेटे अहमज पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है, बताते हैं कि फेस टाइम एप पर सभी की आईडी बनाई गई थी जिसपर शाइस्ता भी बात करती थी।

माफिया अतीक की बीवी शाइस्त फेस टाइम एप पर बात करती थी

Shaista parveen used Face Time ID: अतीक अहमद की हत्या मामले में जैसे-जैसे पुलिस का पड़ताल आगे बढ़ रही है वैसै-वैसै तमाम खुलासे सामने आ रहे हैं, अब मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि पुलिस की जांच में सामने आ रहा है कि माफिया अतीक की बीवी शाइस्त फेस टाइम एप पर बात करती थी।

संबंधित खबरें

इस मामले में अतीक के चौथे बेटे पर शिकंजा कसने की बात भी सामने आ रही है, कहा जा रहा है कि अतीक के करीबी वकील खान सौलत के खुलासे में अतीक का नाबालिग बेटा अहजम का नाम भी आया यानी अब अतीक का ये चौथा बेटा अहमज भी जांच के दायरे में है, माना जा रहा है कि जांच का दायरा बढ़ने पर उससे भी पूछताछ हो सकती है, अहजम अतीक का चौथे नंबर का बेटा है और फिलहाल बाल गृह में है।

संबंधित खबरें

Face Time ID का हुआ इस्तेमाल!

संबंधित खबरें
End Of Feed