मिट्टी में मिला अतीक का शूटर उस्मान, बाबा ने बुलडोजर चलाया, विपक्ष को याद आया एटम बम?

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी अतीक अहमद का शूटर उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उधर विपक्ष ने बुलडोजर एक्शन की तुलना परमाणु बम से कर दी।

योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का जो प्रण किया था क्या यूपी की पुलिस उसे पूरा करने में लगी हुई है। एक तरफ योगी सरकार अतीक और मुख्तार गैंग के गुर्गों पर बुलजोडर कार्रवाई कर रही है दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड के दूसरे आरोपी उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उस्मान नाम के इसी शूटर ने उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी। इस हत्याकांड में अभी तक 2 आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है जबकि एक ने सरेंडर किया है और पांच आरोपी अब भी फरार है। जिन पर पुलिस ने अब ढाई ढाई लाख का इनाम रखा है। पुलिस का कहना है कि जो भी इस हत्याकांड में शामिल होगा या आरोपियों की मदद करेगा पुलिस उनपर एक्शन लेगी।

संबंधित खबरें

योगी की पुलिस लगातार एक्शन मूड में है। जिस मुस्लिम हॉस्टल से सदाकत को गिरफ्तार किया गया था वहां पुलिस ने छापेमारी की है। आरोपी उस्मान के एनकाउंटर के बाद योगी के मंत्री कह रहे हैं कि योगी सकार दोषियों को सख्त सजा देगी। साथ ही अतीक के गुर्गों को चेतावनी दी है या तो खुद ही जेल चले जाएं या फिर यूपी छोड़ दे।

संबंधित खबरें

माफिया का परिवार अब योगी सरकार के एक्शन से कांप रहा है। बुलडोजर एक्शन और एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी योगी सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है समाजवादी पार्टी का कहना है कि छोटे लोगों को मारकर योगी सरकार बड़े माफियाओं को बचा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed