कैमरे पर Live हुआ अतीक अहमद का मर्डर, सामने आया 6 नंबर का चौंकाने वाला कनेक्शन

Atique Ahmad Biography, Who is Atiq Ahmad: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 15 अप्रैल को चौंकाने वाली खबर आई और इसी के साथ ही माफिया अतीक अहमद के खौफ का अंत हो गया। अतीक अहमद गैंगस्टर से राजनीति में आया था। यहां देखें अतीक अहमद के जीवन में छह अंक का इत्तेफाक।

Atique Ahmad Hindi News, tique Ahmad Biography, Who is Atiq, Who is Atiq Ahmad

Atique Ahmad Hindi News: अतीक के जीवन में 6 अंक का इत्तेफाक

Atique Ahmad Biography, Who is Atiq Ahmad: पाप पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है....माफिया ब्रदर का एंड हो चुका है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के समय के वीडियो में अतीक मीडिया से बात कर रहा था, तभी अंधाधुंध ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और अतीक भाई संग ढेर हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भाइयों की हत्या प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके में हुई। तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अतीक अहमद के परिवार का पूरा चिट्ठा, पत्नी पर भी लटकी तलवार

Ateek Ahmad Kaun Hai, कौन है अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में 15 अप्रैल को भाई अशरफ के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे जेल से मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। इसी के साथ अतीक के जीवन में 6 नंबर का इत्तेफाक भी सामने आया है।

अतीक अहमद का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुआ था। जब उसकी मौत हुई, उस समय उसकी उम्र 60 वर्ष थी। इसी के साथ अतीक को गोली 15 अप्रैल को मारी गई जिसका जोड़ भी 6 ही आता है। यही नहीं, अतीक का राजनीतिक करियर भी 6 पारियों का रहा है। 1989 से 2004 के बीच वह 5 बार विधायक रहा और फिर 2004 से 2009 के बीच सांसद रहा।

वह इलाहाबाद पश्चिम सीट से लगातार 5 बार विधायक रह चुका था। 2004 से 2009 में अतीक यूपी के फूलपुर से 14वीं लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। यही वह दौर था जब कानपुर से प्रयागराज के लिए अतीक ने 1500 गाड़ियों के साथ काफिला निकाला था।

अतीक की कुख्याती पर शिकंजा 2016 से कसना शुरू हुआ जब Sam Higginbottom University of Agriculture, Technology and Sciences से जुड़े के मामले में उसकी गिरफ्तारी 15 दिसंबर को हुई थी। इसका जोड़ भी 6 आता है।

राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल के मर्डर में अतीक अहमद मुख्य अभियुक्त था। उमेश पाल का मर्डर इसी साल 24 फरवरी को किया गया था। यानी फिर 6 अंक का जोड़ सामने आता है। इसी मामले में अतीक के बेटे असद का एंकाउंटर उसकी मौत से दो दिन पहले हुआ था।

Atiq Ahmad Criminal record, अतीक अहमद का क्रिमिनल रिकॉर्ड

बता दें अतीक ने 1979 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह एक के बाद एक कत्ल करता गया और उत्तर प्रदेश पर राज करता रहा। उसके खिलाफ 100 आपराधिक मामले दर्ज थे। इतना ही नहीं उसके परिवार पर करीब 160 से अधिक मामले दर्ज हैं जिसमें उसकी पत्नी और बच्चे भी शामिल हैं।

Atiq Ahmad Murder News, अतीक अहमद मर्डर न्यूज

अतीक हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है। जब उसे भी नहीं पता था कि, कुछ ही देर में वह ढेर होने वाला है। बता दें कि अतीक मीडिया से बात करते हुए आगे की ओर बढ़ ही रहा था कि, तभी तीन लोग धारीदार शर्ट में सामने आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली अतीक के कनपटी पर लगी और तुरंत ही ढेर हो गया। उसके भाई अशरफ की हत्या भी वहीं गोली मारकर कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited