कैमरे पर Live हुआ अतीक अहमद का मर्डर, सामने आया 6 नंबर का चौंकाने वाला कनेक्शन

Atique Ahmad Biography, Who is Atiq Ahmad: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से 15 अप्रैल को चौंकाने वाली खबर आई और इसी के साथ ही माफिया अतीक अहमद के खौफ का अंत हो गया। अतीक अहमद गैंगस्टर से राजनीति में आया था। यहां देखें अतीक अहमद के जीवन में छह अंक का इत्तेफाक।

Atique Ahmad Hindi News: अतीक के जीवन में 6 अंक का इत्तेफाक

Atique Ahmad Biography, Who is Atiq Ahmad: पाप पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है....माफिया ब्रदर का एंड हो चुका है। गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के समय के वीडियो में अतीक मीडिया से बात कर रहा था, तभी अंधाधुंध ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और अतीक भाई संग ढेर हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भाइयों की हत्या प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके में हुई। तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई पर गोलियों की बौछार कर दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Ateek Ahmad Kaun Hai, कौन है अतीक अहमद

उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में 15 अप्रैल को भाई अशरफ के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे जेल से मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था। इसी के साथ अतीक के जीवन में 6 नंबर का इत्तेफाक भी सामने आया है।

End Of Feed