Atique Ahmed हत्याकांडः बोली VHP- हमसे हमलावरों का नहीं है संबंध, आरोपी बोले थे- पहचान बनाने को किया था सफाया

Atique Ahmed Death News in Hindi: इस बीच, माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके पूर्व विधायक भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले की तफ्तीश के लिए उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने तीन सदस्‍यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

Atique Ahmed Death News in Hindi: माफिया-गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अहमद पर गोलियों से हमला करने वालों को लेकर किए गए विभिन्न दावों के बीच विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की ओर से साफ किया गया है कि गोलियां चलाने वाले युवकों का विहिप से कोई संबंध नहीं है।

अतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बाबत सोमवार (17 अप्रैल, 2023) को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''तीनों आरोपियों में से किसी का भी विहिप या फिर बजरंग दल से कोई नाता नहीं है। जो कुछ भी फैलाया जा रहा है, वह पूरी तरह झूठ है।''

दरअसल, कुमार की यह टिप्पणी उस संदर्भ में आई है, जिसमें एक धड़े का यह आरोप रहा है कि अहमद बंधुओं पर हुआ हमला साजिश के तहत था और उसके पीछे हिंदूवादी संगठन का कोई कनेक्शन है। यही नहीं, विदेशी मीडिया में भी अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी कवरेज हुई, उसमें कई मीडिया संस्थानों ने हत्या के दौरान आरोपियों की ओर से लगाए गए कथित 'जय श्री राम' के नारों का भी उल्लेख किया।

End Of Feed