माफिया ब्रदर्स का मर्डरः इधर UP पुलिस को नोटिस, उधर तेजस्वी पर बरसे गिरिराज- कमरे में लटका लें PFI, माफिया के फोटो
Atique Ahmed Death News in Hindi: दरअसल 60 बरस के अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल, 2023 की रात लगभग 10 बजे के आसपास पुलिस की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत के दौरान तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस वाले दोनों को तब स्वास्थ्य जांच के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चिकित्सा महाविद्यालय ले जा रहे थे।
Atique Ahmed Death News in Hindi: माफिया-गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) को यह जानकारी दी। संबंधित खबरें
यूपी के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को जारी अपने नोटिस में आयोग ने उनसे चार सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। नोटिस में कहा गया है कि रिपोर्ट में हत्या के सभी पहलुओं मृतक के चिकित्सा-कानूनी प्रमाणपत्रों की प्रतियां, पंचनामा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम जांच की सीडी/कैसेट, घटनास्थल का खाका और मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट को शामिल किया जाए।संबंधित खबरें
सुनिए, अतीक के सताए हुए लोगों का दर्द:संबंधित खबरें
बिहार के डिप्टी-CM को BJP नेता ने यूं घेराउधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अतीक के लिए सम्मानसूचक शब्द का इस्तेमाल करने के लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कार्यालय में डॉन की तस्वीरें लगा देनी चाहिए। वह बोले, ‘‘मैं सुझाव दूंगा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अपने कक्ष में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और डॉन की तस्वीरें लगानी चाहिए।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। वोट के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने उमेश पाल की हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा है, वे अब दर्द में क्यों हैं?’’ दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान विवादास्पद टिप्पणी करते हुए यादव ने मारे गए माफिया को ‘अतीक जी’ कहकर संबोधित किया था। यादव ने कहा था, ‘‘यह अतीक जी की मौत नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश में कानून की मौत हुई है।’’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited