अतीक अहमद के हत्यारे लवलेश के कितने रूप, परोपकारी, नशेड़ी या शातिर क्रिमिनल, कई दावे

Lavlesh Tiwari News: बताया जा रहा है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में तुर्की मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। तीन आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है।

मुख्य बातें
  • अतीक की हत्या में तीन लोग शामिल
  • लवलेश, अरुण मौर्या और सन्नी
  • लवलेश बांदा का रहने वाला है

Lavlesh Tiwari News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ(Atique ahmed death news) की प्रयागराज में तीन लोगों ने हत्या कर दी। अतीक शूटआउट में जिन तीन शूटर्स का नाम सामने आ रहा है उनमें से एक लवलेश तिवारी है। लवलेश के बारे में उसके पिता ने कहा कि वो नहीं जानते कि उनका बेटा प्रयागराज कैसे पहुंचा। उसका परिवार से लेना देना नहीं है। वो तो ड्रग एडिक्ट था यानी कि नशेड़ी। वहीं लवलेश(Lavlesh tiwari wanted criminal) की मां का कहना है कि उनका बेटा भगवान का भक्त था, दूसरों की मदद करता था। लेकिन बांदा के सीओ का कहना है कि वो हत्या के मामले में वांटेड है और चार मुकदमे में दर्ज हैं।

तीन लोग, तीन बयान

लवलेश की मां का कहना है कि उनका बेटा तो दूसरों की मदद करता था। लग रहा है कि उसके करम फूटे थे कि वो प्रयागराज चला गया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा ऐसा काम कर सकता है। आप किसी से भी पूछ लीजिए तो यही कहेगा कि वो ऐसा काम नहीं कर सकता। लेकिन इस बात पर यकीन कोई क्यों करे जब उसके पिता ने कहा कि परिवार से लेना देना नहीं है, वो तो नशेड़ी है। उसकी करतूतों से हमारा कोई वास्ता नहीं है। अगर पिता की बात को देखें तो बांदा के पुलिस अधिकारी का कहना है कि लवलेश के खिलाफ पहले से ही चार मुकदमा दर्ज है ऐसे में अगर आप पुलिस की बातों पर और उसके क्राइम कुंडली को देखें तो लवलेश शातिर अपराधी नजर आता है।

End Of Feed