अतीक अहमद के हत्यारे लवलेश के कितने रूप, परोपकारी, नशेड़ी या शातिर क्रिमिनल, कई दावे
Lavlesh Tiwari News: बताया जा रहा है कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में तुर्की मेड पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। तीन आरोपियों में से एक लवलेश तिवारी के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है।
- अतीक की हत्या में तीन लोग शामिल
- लवलेश, अरुण मौर्या और सन्नी
- लवलेश बांदा का रहने वाला है
तीन लोग, तीन बयान
लवलेश की मां का कहना है कि उनका बेटा तो दूसरों की मदद करता था। लग रहा है कि उसके करम फूटे थे कि वो प्रयागराज चला गया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा ऐसा काम कर सकता है। आप किसी से भी पूछ लीजिए तो यही कहेगा कि वो ऐसा काम नहीं कर सकता। लेकिन इस बात पर यकीन कोई क्यों करे जब उसके पिता ने कहा कि परिवार से लेना देना नहीं है, वो तो नशेड़ी है। उसकी करतूतों से हमारा कोई वास्ता नहीं है। अगर पिता की बात को देखें तो बांदा के पुलिस अधिकारी का कहना है कि लवलेश के खिलाफ पहले से ही चार मुकदमा दर्ज है ऐसे में अगर आप पुलिस की बातों पर और उसके क्राइम कुंडली को देखें तो लवलेश शातिर अपराधी नजर आता है।
सियासी बयानबाजी भी
अतीक हत्याकांड पर अब राजीनितर रोटियां भी सेंकी जा रही हैं। सपा का कहना है कि उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन चुका है तो कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह बात सच है कि अतीक अहमद और अशरफ के सिर पर कितने केस दर्ज थे। लेकिन दूसरा सच यह भी है वो जनप्रतिनिधि भी रहे हैं। इस तरह से पुलिस की अभिरक्षा में मारा जाना कानून के राज को स्थापित नहीं करता है बल्कि खौफ पैदा होता है तो बीजेपी के नेता विनय कटियार ने कहा कि जो हुआ वो कम है और सख्ती बरते जाने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited