Atique Ahmed Shootout: शूटरों को'मिस्टर X और Y' से मिल रही थी अतीक की लोकेशन, सामने आया प्रयागराज कनेक्शन
Atique Ahmed Shootout: एसआईटी को पूछताछ के दौरान अतीक-अशरफ के शूटरों के दो मददगारों के बारे में पता चला है। सामने आया है कि दोनों मौके पर ही मौजूद थे और लगातार उनकी लोकेशन साझा कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि शूटरों के दोनों मददगारों के घटना वाली रात मौके पर ही मौजूद होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। ये लगातार शूटरों को गाइड कर रहे थे। यह भी बात सामने आई है कि दोनों मददगारों में से एक प्रयागराज का ही रहने वाला था, जिसे सभी रास्तों की पहले से जानकारी थी। वहीं एक अन्य मददगार प्रयागराज के बाहर का हो सकता है।
मिस्टर X ने ही किया था शूटरों के रहने-खाने का इंतजामपुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि दोनों मददगारों में से एक यानी मिस्टर X ने ही तीनों शूटरों के रहने-खाने का इंतजाम किया था और अतीक-अशरफ की रेकी तक कराई थी। उसी ने ही शूटरों का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ एक होटल में ठहरने-खाने का इंतजाम कराया था। यही अस्पताल के बाहर रहकर ही लगातार शूटरों को लोकेशन दे रहे थे।
होटल में ही फोन छोड़कर आए थे शूटरपुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाले शूटर अपना मोबाइल फोन होटल के कमरे में ही छोड़कर आए थे। पुलिस को उस होटल से शूटर्स के दो पुराने फोन भी मिले है।इन दोनों फोन में कोई सिम नही है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अशरफ हत्याकांड के समय इनका एक साथी अस्पताल परिसर और दूसरा अस्पताल के बाहर ही खड़ा था। इसी के चलते इन तीनों को अतीक और अशरफ की सटीक लोकेशन मिल रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited