Atique Torture Room: अतीक अहमद का वो कमरा जहां विरोधियों की ली जाती थी 'खबर'-Video

Atique Torture Room in Prayagraj:माफिया अतीक अहमद की हत्या हो गई है वहीं अब उससे जुड़े कई राज धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, ऐसे ही उसका एक टॉर्चर रूम सामने आया है।

Torture Room: करीब 1,000 वर्ग गज क्षेत्र में फैला, प्रयागराज ( Prayagraj) में अतीक अहमद (Atique Ahmed) का आलीशान कार्यालय, जिसे हाल ही में लोक निर्माण विभाग (PwD) द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, अक्सर पूर्व सांसद द्वारा अपने विरोधियों को चुप कराने के लिए यातना गृह ( torture room) के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

आरोपों के अनुसार, अतीक अपने विरोधियों का अपहरण कर लेता था, उन्हें चकिया (Chakia) स्थित कार्यालय में लाता था, और अपने आदमियों से उनकी पिटाई करवाता था। बसपा विधायक राजू पाल (Raju Pal) हत्याकांड के मुख्य गवाह वकील उमेश पाल (Umesh Pal) को भी जबरन कार्यालय लाया गया था।

खून के धब्बे और चाकू बरामद

End Of Feed