'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप

Atishi Residence: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया कि सोमवार को उनका सामान सीएम आवास से बाहर कर दिया गया। भाजपा की अगुवाई वाली इस सरकार ने चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। आतिशी ने कहा कि 'ऐसा तीन महीने में दूसरी बार हुआ है।

केंद्र सरकार पर आतिशी का बड़ा आरोप।

Atishi Residence: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया कि सोमवार को उनका सामान सीएम आवास से बाहर कर दिया गया। भाजपा की अगुवाई वाली इस सरकार ने चिट्ठी भेजकर मुख्यमंत्री आवास का आवंटन रद्द कर दिया है। आतिशी ने कहा कि 'ऐसा तीन महीने में दूसरी बार हुआ है। तीन महीने पहले भी उनका सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया।' आप नेता ने कहा कि भाजपा को लगता है कि यह सब करके वह हमें काम करने से रोक देगी लेकिन वह हमारे काम रोक सकती है लेकिन लोगों के प्रति काम करने की जो हमारे अंदर भावना है, उसे वह नहीं रोक पाएगी।'

भाजपा ने कहा-केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहतीं आतिशी

आतिशी के इस दावे और आरोप पर पीडब्ल्यूडी विभाग का बयान आया है। विभाग का कहना है कि बार-बार याद दिलाने के बाद भी आतिशी 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास में शिफ्ट नहीं हुई। आतिशी के कहने पर घर में बदलाव भी किये गए, लेकिन वो नहीं आईं। इसके बाद घर का आवंटन रद्द कर दिया गया। बीजेपी दिल्ली की मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। भाजपा ने कहा कि उन्हें 11-अक्टूबर-2024 को सीएम आवास आवंटित किया गया था। उन्होंने अभी भी इस पर कब्जा नहीं लिया है क्योंकि वह अरविंद केजरीवाल को नाराज नहीं करना चाहतीं। इसलिए, आवंटन वापस ले लिया गया और इसके बदले उन्हें दो और बंगले पेश किए गए हैं।

End Of Feed