भाजपा के खिलाफ किस खुलासे की मांग कर रही हैं आतिशी? AAP ने ईडी से पूछे ये 5 सवाल
AAP vs BJP: आतिशी ने ईडी से की भाजपा के खिलाफ ‘धनशोधन मामलों' में की गई कार्रवाई के खुलासे की मांग की है। दिल्ली की मंत्री ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि वह इस बात का खुलासा करे कि उसने कथित धनशोधन के मामलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।
प्रवर्तन निदेशालय पर जमकर बरसीं दिल्ली की मंत्री आतिशी।
Delhi News: निर्वाचन आयोग का नोटिस मिलने के एक दिन बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा कि वह इस बात का खुलासा करे कि उसने कथित धनशोधन के मामलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है। इस मौके पर ED से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 सवाल पूछे।
ईडी से आप के 5 सवाल
1️⃣ 16 दिन से पुख्ता सबूत दुनिया के सामने है कि South Lobby से ₹55 करोड़ BJP को गया, 16 दिन में ED ने इसपर क्या जांच की?
2️⃣ पिछले 16 दिन में BJP को कितने Summon, कितने Raid हुए, कितने Arrest हुए?
3️⃣ Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया AAP Convenor होने के नाते, BJP National Convenor J P Nadda को Sharath Chandra Reddy से ₹55 करोड़ लेने के लिए कब गिरफ्तार करेंगे?
4️⃣ क्या ED investigation करेगी कि Magunta Reddy और Raghav Reddy का क्या कोई पैसा, कोई Money Trail TDP तक गया है?
5️⃣ BJP के Alliance Partner TDP से खुद शराब कारोबारी चुनाव लड़ रहे हैं, तो क्या ED चुनाव खर्चे को Investigate करेगी?
निर्वाचन आयोग पर BJP के इशारे पर काम करने का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए निर्वाचन आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। आतिशी ने दावा किया था कि भाजपा ने उसे पार्टी में शामिल होने अथवा एक माह के भीतर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने को कहा है, इसके बाद आयोग ने आतिशी को नोटिस जारी किया।
'संजय, केजरीवाल, सिसोदिया के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत'
मंत्री आतिशी ने कहा, 'महज शक के आधार पर ईडी ने आप नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और यहां तक की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ धन के लेन-देन का कोई सबूत नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'ईडी ने भाजपा नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, जहां जांच एजेंसी धन के लेन-देन को साबित करने में सक्षम है।'
आप ने पिछले महीने ईडी से कहा था कि 'वह भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करे। पार्टी ने आरोप लगाया था कि कथित आबकारी नीति घोटाले के एक आरोपी से भाजपा को चुनावी बॉण्ड के माध्यम से करोड़ों रुपये मिले हैं।' आतिशी ने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए अन्य केंद्रीय एजेंसियों की तरह निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करने का भाजपा पर आरोप लगाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited