भाजपा के खिलाफ किस खुलासे की मांग कर रही हैं आतिशी? AAP ने ईडी से पूछे ये 5 सवाल

AAP vs BJP: आतिशी ने ईडी से की भाजपा के खिलाफ ‘धनशोधन मामलों' में की गई कार्रवाई के खुलासे की मांग की है। दिल्ली की मंत्री ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि वह इस बात का खुलासा करे कि उसने कथित धनशोधन के मामलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है।

प्रवर्तन निदेशालय पर जमकर बरसीं दिल्ली की मंत्री आतिशी।

Delhi News: निर्वाचन आयोग का नोटिस मिलने के एक दिन बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा कि वह इस बात का खुलासा करे कि उसने कथित धनशोधन के मामलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की है। इस मौके पर ED से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 सवाल पूछे।

ईडी से आप के 5 सवाल

1️⃣ 16 दिन से पुख्ता सबूत दुनिया के सामने है कि South Lobby से ₹55 करोड़ BJP को गया, 16 दिन में ED ने इसपर क्या जांच की?

2️⃣ पिछले 16 दिन में BJP को कितने Summon, कितने Raid हुए, कितने Arrest हुए?

End Of Feed