अटकाया, भटकाया, लटकाया.. अब ये खुद अटके, लटके, भटके हुए हैं, गुजरात में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर निशाना

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेहसाणा में 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

मेहसाणा (गुजरात) : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को मेहसाणा में 'गुजरात गौरव यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रो-एक्टिव सरकार है, प्रो-रिस्पॉन्सिबल सरकार है, प्रो-रिस्पॉन्सिव सरकार है, लोगों का दुख-दर्द समझने वाली सरकार है। कांग्रेस ने वर्षों तक क्या किया? भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया। विभिन्न इलाकों को एक दूसरे से लड़ाया और जहां जरूरत थी वहां पानी की आपूर्ति नहीं की। जो विकास की यात्रा चलानी थी उसे अटकाया, भटकाया, लटकाया। आज ये खुद अटके, लटके और भटके हुए हैं।

उन्होंने कहा कि गौरव यात्रा केवल गुजरात के लिए नहीं है, यह पूरे भारत का गौरव स्थापित करने की यात्रा है। यह सौभाग्य की बात है कि गुजरात गौरव यात्रा की 'गंगोत्री' है जो देश को वैश्विक मानचित्र पर फिर से स्थापित करने के लिए है। इसे आत्मनिर्भर बनाएं, विकसित करें। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वो राजनीति में करेंगे तो करेंगे क्या? क्योंकि वह आए थे मेवा खाने, देश के नाम पर परिवार की सेवा करने और वंशवाद को बढ़ाने लेकिन मोदी जी ने भारत की जनता को आगाह करा दिया कि अब मेवा खाने वाले नहीं रहेंगे, सेवा करने वाले रहेंगे।

End Of Feed