Akola : अकोला में भीषण हादसा, टीन शेड पर पेड़ गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Akola : शेड में दबे लोगों के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा अकोला जिले की बालापुर तहसील के पारस गांव में हुआ। कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय टीन शेड के नीचे करीब 40 लोग एकत्र थे।
अकोला में टीन शेड पर पेड़ गिरा।
बालापुर तहसील के पारस गांव में हुआ हादसा
शेड में दबे लोगों के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा अकोला जिले की बालापुर तहसील के पारस गांव में हुआ। कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं। अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय टीन शेड के नीचे करीब 40 लोग एकत्र थे।
डिप्टी सीएम ने शोक जताया
जिलाधिकारी ने कहा, 'शेड के नीचे करीब 40 लोग जुटे थे इनमें से 36 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में पहले चार लोगों की मौत हुई। फिर मौत का आंकड़ा बढ़कर सात हो गया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।' इस हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने अपनी शोक संवेदना जाहिर की।
पीड़ित परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। ऐसे लोग जिन्हें हल्की चोटें आई हैं उनका उपचार बालापुर में हो रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम राहत कोष एवं राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited