डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाना निंदनीय, PM मोदी ने कहा-लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलने से डोनाल्ड घायल हो गए। उन्हें कान के पास चोट आई है, जिससे वे खून से लथपथ हो गए। उन्हें तुरंत मंच से नीचे उतारकर लाया गया। हालांकि, हमलावर के बारे में खबर है कि उसे भी गोली मारकर ढेर कर दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शूटर की ओर से गोली चलने का सीन दिख रहा है। इधर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

छत से शूटर ने चलाई गोली

BBO न्यूज ने घटना का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शूटर ने किस जगह से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला किया गया है। रैली स्थान से सटी इमारत की छत से शूटर ने गोली चलाई। गनीमत रही कि गोली पूर्व राष्ट्रपति को छूकर निकल गई, वरना एक बड़ी घटना घट सकती थी। गोलीबारी के तुरंत बाद रैली में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में ट्रंप को मंच से नीचे उतारा गया। इस घटना में ट्रंप को चोट आई है। उनके कान के नीचले हिस्से में गोली लगी है। उनका इलाज किया जा रहा है।

शूटर की गोली मारकर हत्या

हलांकि, ट्रंप के सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस ने शूटर की गोली मारकर हत्या कर दी। बीबीसी के हवाले से पता चला है कि कुछ मिनट पहले शूटर को राइफल के साथ छत पर टहलते देखा गया था, जबकि पुलिस और सीक्रेट सर्विस ने देखे जाने के बाद भी अनदेखा कर दिया। फिलहाल, घटना के बारे जांच चल रही है। आखिर वो कौन था जो ट्रंप की हत्या करवाना चाहता था?

End Of Feed