होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला, हरपालपुर स्टेशन पर जमकर हुआ पथराव, सहमे यात्री

झांसी से चलकर प्रयागराज को जाने वाली ट्रेन पर पथराव की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन महाकुंभ स्पेशल थी और झांसी से प्रयागराज जा रही थी।

prayagraj train attackprayagraj train attackprayagraj train attack

प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला (ट्विटर वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट @arvinduttam_ND)

मुख्य बातें
  • महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पथराव
  • हरपालपुर स्टेशन पर हुआ हमला
  • झांसी से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

प्रयागराज जा रही एक ट्रेन पर झांसी में हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार झांसी हरपालपुर स्टेशन पर पथराव की खबर है। इस हमले से ट्रेन में सवार यात्री सहम गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। इस हमले को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- बागपत के लड्डू महोत्सव में हुआ बड़ा हादसा, वॉचटावर गिरने से 7 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा लोग घायल

झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर हमला

रिपोर्ट्स के अनुसार जिस ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर हमला हुआ है वो झांसी से प्रयागराज जा रही थी। इस ट्रेन को महाकुंभ स्पेशल के तौर पर झांसी और प्रयागराज के बीच चलाया जा रहा है। यह ट्रेन जब हरपालपुर पहुंची तो संभवत: एसी डिब्बे में घुसने के लिए यह हमला किया गया है।

End Of Feed