Attack on Sansad: 13 दिसंबर, आज का दिन संसद पर कायराना आतंकी हमले का दिन
Attack on Sansad:साल 2001 में 13 दिसंबर को संसद पर कायराना हमला हुआ था, मगर सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।



आज का दिन संसद पर कायराना आतंकी हमले का दिन (फाइल फोटो)
नयी दिल्ली: तेरह दिसंबर का दिन इतिहास में देश विदेश की कई बड़ी घटनाओं के साथ दर्ज है। 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था। देश की राजधानी के बेहद महफूज माने जाने वाले इलाके में शान से खड़े संसद भवन में घुसने के लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एम्बेसडर का इस्तेमाल किया और सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे, लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया।
तेरह दिसंबर का दिन आतंकवाद से जुड़ी एक अन्य घटना का भी गवाह है। 1989 में आतंकवादियों ने जेल में बंद अपने कुछ साथियों को रिहा कराने के लिए देश के तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री का अपहरण कर लिया था। सरकार ने 13 दिसंबर को आतंकवादियों की मांग को स्वीकार करते हुए उनके पांच साथियों को रिहा कर दिया।
देश दुनिया के इतिहास में 13 दिसंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1232 : इल्तुतमिश ने ग्वालियर पर कब्जा किया।
1675 : सिख गुरू तेग बहादुर जी को दिल्ली में शहीद किया गया।
1772 : नारायण राव सतारा के पेशवा बने।
1921 : प्रिंस ऑफ वेल्स ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया।
1921 : वाशिंगटन सम्मेलन के दौरान अमेरिका, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और फ्रांस के बीच ‘फोर पॉवर’ संधि पर दस्तख्त। इसमें किसी बड़े मसले पर दो सदस्यों में विवाद होने पर चारों देशों से सलाह करने का प्रावधान किया गया।
1937 : जापान की सेना ने चीन के साथ युद्ध के दौरान नानजिंग पर कब्जा कर लिया और नानजिंग नरसंहार को अंजाम दिया, जिसमें करीब तीन लाख से ज्यादा चीनियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
1961 : भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मैच से मंसूर अली ख़ान पटौदी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की ।
1977 : माइकल फरेरा ने राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में नये नियमों के तहत 1149 अंक का सर्वाधिक ब्रेक लगाया।
1989 : देश के पहले मुस्लिम गृह मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पुत्री को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पांच आतंकवादियों को जेल से रिहा किया गया।
1995 : दक्षिण लंदन के ब्रिक्सटन में पुलिस हिरासत में एक अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद सैकड़ों श्वेत और अश्वेत युवक सड़कों पर उतर आए, उन्होंने तोड़फोड़ की और दुकानों तथा कारों को आग लगा दी।
2001: भारतीय संसद भवन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर बंदूकधारियों के एक गिरोह ने नयी दिल्ली स्थित लोकतंत्र के मंदिर को निशाना बनाया।
2020:संस्कृत के विद्वान और डेढ़ सौं किताबों के लेखक विद्यावाचस्पति बन्नांजे गोविंदाचार्य का 85 वर्ष की उम्र में निधन।
2021: भारत की हरजान संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया।
2021: आतंकवादियों ने श्रीनगर के जेवन में सुरक्षा बलो की बस पर गोलीबारी की, दो जवान शहीद हुए और 12 अन्य जख्मी हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
Times Now Summit 2025: वक्फ बोर्ड के फैसले को अदालत में दी जा सकेगी चुनौती, हमने इतना ही बदलाव किया, वक्फ बिल पर बोले अमित शाह
PM Modi Sri Lanka Visit: अगले सप्ताह पीएम मोदी जाएंगे श्रीलंका, चीन को मात देने कोलंबो से करेंगे बड़ा रक्षा समझौता
चुनावी पैंतरेबाजी खेल रहे MK स्टालिन, हार के डर से भाषा विवाद को दे रहे हवा; गृह मंत्री ने कहा तमिलनाडु की जनता सब जानती है
Times Now Summit 2025: SC कॉलेजियम का फैसला ही माना जाएगा, रिपोर्ट का करें इंतजार, जज के घर कैश मुद्दे पर बोले शाह
Times Now Summit 2025: टाइम्स नाउ के मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, नक्सलवाद-आतंकवाद से निपटने से लेकर राहुल के आरोपों का दिया करारा जवाब
PM Kisan: किसानों को यहां मिलेंगे 9000 रुपये, क्या आप जानते हैं इस राज्य का नाम
Times Now Summit 2025: वक्फ बोर्ड के फैसले को अदालत में दी जा सकेगी चुनौती, हमने इतना ही बदलाव किया, वक्फ बिल पर बोले अमित शाह
PM Modi Sri Lanka Visit: अगले सप्ताह पीएम मोदी जाएंगे श्रीलंका, चीन को मात देने कोलंबो से करेंगे बड़ा रक्षा समझौता
चुनावी पैंतरेबाजी खेल रहे MK स्टालिन, हार के डर से भाषा विवाद को दे रहे हवा; गृह मंत्री ने कहा तमिलनाडु की जनता सब जानती है
जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited