Manipur Attack: मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF के काफिले को बनाया निशाना, 1 जवान शहीद

मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया गया है इस हमले में एक CRPF जवान शहीद हो गया है बताते हैं कि जिरीबाम में उग्रवादियों ने फायरिंग की।

मणिपुर के जिरीबाम में घात लगाकर सीआरपीएफ जवान की हत्या (फाइल फोटो)

मुख्य बातें

  • स्टेट पुलिस और CRPF के संयुक्त काफिले पर उग्रवादियों का हमला
  • जिरीबाम में संयुक्त टीम ऑपरेशन में लगी हुई थी
  • तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया

मणिपुर के जिरीबाम जिले में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने मणिपुर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम पर घात लगाकर हमला किया। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।मणिपुर के जिरीबाम में रविवार को सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पर हथियारबंद बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सुबह करीब 9:40 बजे सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस की 20वीं बटालियन की एक टीम को निशाना बनाया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा के बीच सुरक्षा स्थिति गंभीर बनी हुई है।यह घटना तब हुई, जब संयुक्त सुरक्षा दल शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित तलाशी अभियान चलाने के लिए मोनबंग गांव के पास पहुंच रहा था।

जिरीबाम क्षेत्र में हाल ही में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं

मारे गए सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहार के 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए तीन कर्मियों में जिरीबाम पुलिस स्टेशन का एक सब-इंस्पेक्टर (SI) भी शामिल है। जिरीबाम क्षेत्र में हाल ही में हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं। जून में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष जारी रहने के कारण कम से कम 70 घरों और पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया गया था।
End Of Feed