उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला, गाड़ियों पर फेंके गए नारियल; देखें वीडियो

Attack on Uddhav Thackeray's convoy: महाराष्ट्र के ठाणे में उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला हो गया। उनके चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं पर उद्धव के काफिले में शामिल गाड़ियों पर नारियल फेंकने का आरोप है। इस हमले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।

उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमला।

Uddhav Thackeray Ke Kafile Par Hamla: उद्धव ठाकरे के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। आरोप के मुताबिक, एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठाणे में उद्धव के गाड़ियो पर नारियल फेंके गए हैं। इतना ही नहीं उद्धव जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी पर गोबर फेंका गया। इससे पहले मराठवाड़ा में UBT समर्थकों ने राज ठाकरे के काफिले पर सुपारी फेंक कर हमला किया था।

देखें वीडियो

जब राज ठाकरे के काफिले पर हुआ था हमला

इससे पहले महाराष्ट्र के बीड़ से जब राज ठाकरे का काफिला गुजर रहा था तब कुछ कार्यकर्ताओं ने उन पर सुपारी फेंकी थी। संदेह है कि ऐसा करने वाले शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ता थे। इस संबंध में शिवसेना (यूबीटी) के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया है। मनसे प्रमुख ने इस घटना का जिक्र करते हुए दावा किया कि (बीड के) जिला शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने जरांगे के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए जातिवादी नारे लगाए थे।

संजय राउत ने हमले को लेकर क्या कहा था?

राज ठाकरे ने शनिवार कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (शरदचंद्र पवार) अगर उनके दौरे के दौरान बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगी तो वे खुद महाराष्ट्र में एक भी रैली नहीं कर पाएंगी। इससे पहले दिन में, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने माना कि राज ठाकरे के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोग ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट के पदाधिकारी हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि शुक्रवार के प्रदर्शन से शिवसेना (यूबीटी) का कोई लेना-देना नहीं है।

End Of Feed