कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं, कोल्हापुर बवाल पर बोले देवेंद्र फड़णवीस
Aurangzeb poster controversy : कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं। जो कानून हाथ में लेगा उस पर एक्शन होगा।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हो गई हैं। जो कानून हाथ में लेगा उस पर एक्शन होगा। समाज में दुर्भावना फैलाने की साजिश की गई। कुछ लोग महाराष्ट्र का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो। उपमुख्यमंत्री ने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एफआईआर दर्ज, 5 लोगों को हिरासत में
औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टर को लेकर जश्न मनाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर के साथ जानबूझकर जश्न मनाया गया है। एफआईआर के मुताबिक हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। फरहान और मोमीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक 5 लोगों को हिरासत में लिआ गया।
गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है। पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओें ने मैसुरु के 18वीं सदी के शासक की तस्वीर के साथ कथित तौर पर अपमानजनक संवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया था जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हालांकि एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया।
कुछ उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी
कोल्हापुर के एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और उनके कार्यकर्ता आज शिवाजी चौक पर जमा हुए थे। प्रदर्शन के बाद भीड़ लौट रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसकी वजह से पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी ने बताया कि उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने और प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिन्होंने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited