Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, एक PAC जवान घायल, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

Gun Shot in Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के श्री राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी के एक जवान को गोली लगने का मामला सामने आया है, जवान को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

श्री राम मंदिर परिसर में तैनात पीएसी के एक जवान को गोली लगी

मुख्य बातें
  • अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली चलने की घटना सामने आई
  • एक PAC जवान घायल हो गया है उसके सीने में गोली लगी है
  • पुलिस अधिकारियों ने इसे हादसा बताया है, मामले की जांच की जा रही है

Gun Shot in Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर परिसर में गोली चलने की घटना सामने आई है, जिसमें पीएसी जवान घायल हो गया है उसके सीने में गोली लगी है, पुलिस अधिकारियों ने इसे हादसा बताया है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटनावश चली गोली जवान के सीने से पार हो गई।

उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि गोली खुद जवान के असलहे से चली या किसी अन्य सहकर्मी के असलहे से, इसकी जांच की जा रही है, जवान के साथ मौके पर तैनात अन्य जवानों से पूछताछ की जा रही है।

राम मंदिर परिसर में गोली की अवाज से हड़कंप मच गया

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घायल PAC जवान का नाम राम प्रसाद है और वह 32वीं वाहिनी PAC में तैनात थे वो करीब 53 साल के हैं, वह श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात थे, मंगलवार शाम अचानक उसको गोली लग गई, राम मंदिर परिसर में गोली की अवाज से हड़कंप मच गया और तुरंत ही सहकर्मियों ने राम प्रसाद को मंडलीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।

End Of Feed